Fact Check: क्या 15 जून से देश में फिर से होगा लॉकडाउन, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

  • Follow Newsd Hindi On  
Fact Check: क्या 15 जून से देश में फिर से होगा लॉकडाउन, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

कोरोना वायरस के खतरे के चलते करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद देश अनलॉक-1 में प्रवेश कर गया है। अनलॉक के इस चरण में मॉल, दुकानें और धार्मिक स्थल आदि सब कुछ खुल रहे हैं। लेकिन, इस बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 15 जून के बाद भारत में एक बार फिर से लॉकडाउन घोषित किया जा सकता है।

यह वायरल तस्वीर मीडिया चैनल ज़ी न्यूज़ के एक बुलेटिन का स्क्रीनशॉट लग रहा है। लेकिन क्या इस स्क्रीनशॉट में किया गया दावा सही है और क्या न्यूज चैनल ने ऐसी कोई खबर वाकई दिखाई है, हमने इसकी पड़ताल की है।


क्या है दावा:

इंटरनेट पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के अनुसार, गृह मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि 15 जून के बाद देश में एक और लॉकडाउन होने की संभावना है। स्क्रीनशॉट में यह भी दावा किया गया है कि हवाई और ट्रेन सेवाएं एक बार फिर रोक दी जाएंगी। ख़ास बात यह है कि स्क्रीनशॉट ज़ी न्यूज़ के किसी न्यूज़ बुलेटिन जैसा प्रतीत होता है। कई लोग व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

क्या है सच्चाई

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इंटरनेट को खंगाला तो हमें ज़ी न्यूज़ की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें दावा किया गया हो कि सरकार द्वारा निकट भविष्य में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।


इसके अलावा, ज़ी न्यूज़ ने भी अपनी वेबसाइट पर एक खबर में वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया और कहा कि उन्होंने अपने चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई है। बकौल ज़ी न्यूज़ यह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी और फोटोशॉप्ड है।

निष्कर्ष: इससे यह स्पष्ट होता है कि ज़ी न्यूज़ ने ऐसी कोई खबर नहीं चलाई थी और फेक स्क्रीनशॉट में किया गया दावा पूरी तरह गलत है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)