इस्लामाबाद, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में विदेश कार्यालय में बड़े फेरबदल के बाद कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल को जर्मनी में देश के नए राजदूत के तौर पर नामित किया गया है।
इस फेरबदल के तहत 20 अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी विदेश में राजनयिक कार्य सौंपे गए हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, 17 राजदूत नियुक्तियां और तीन महावाणिज्य दूतावास पदों को लेकर फेरबदल की गई है।
विदेश कार्यालय की अधिसूचना के अनुसार, दक्षिण एशिया और सार्क के महानिदेशक के रूप में कार्यरत फैजल को इटली में तैनात राजदूत जौहर सलीम की जगह पदभार दिया जाएगा।
हालांकि, अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पद पर फैजल के बाद किसे नियुक्त किया जाएगा।