फैसल पटेल ने पिता Ahmed Patel की याद में भावनात्मक वीडियो शेयर कर जताया शोक

  • Follow Newsd Hindi On  
फैसल पटेल ने पिता Ahmed Patel की याद में भावनात्मक वीडियो शेयर कर जताया शोक

कल यानी 25 नवंबर 2020 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का तड़के 3.30 बजे गुरुग्राम के अस्पताल में निधन हो गया था। वह 71 साल के थे और एक महीने पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे।

उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। पटेल ने ट्वीट में लिखा कि, गहरे दुख के साथ मैं अपने पिता के असामयिक निधन की घोषणा कर रहा हूं। उनका निधन 25/11 को तड़के 3.30 बजे हुआ।



उनकी मौत के बाद अहमद के बेटे फैसल पटेल एक भावुक कर देने वाला वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, Ahmed Patel- RIP- 1949-2020

इस वीडियो में कम वक्त में अहमद पटेल के सफर को दिखाया गया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में अहमद पटेल की आवाज चल रही है और साथ साथ उनकी तस्वीरें भी नजर आ रही हैं।

बता दें कि, एक महीने पहले कोविड -19 का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद से वे गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही थी।

पटेल के निधन पर पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने ट्वीट करके शोक जताया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)