फैशन में अब से संवेदनशीलता बढ़ेगी : निमिष शाह

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर निमिष शाह का मानना है कि जिन लोगों ने बिना सोचे-समझे चलन में रहने वाले फैशनेबल परिधानों का इस्तेमाल किया है, वे अब से फैशन में संवेदनशीलता को प्राथमिकता देना शुरू कर देंगे और फैशन को इसी दृष्टिकोण से देखेंगे।

जारी लॉकडाउन जो अपने तीसरे चरण में है, उसने फैशन इंडस्ट्री की गति को बदलकर रख दिया है। निमिष का मानना है कि लॉकडाउन और दुनिया की मौजूदा स्थिति के चलते फैशन के क्षेत्र में उपभोक्ताओं की प्राथमिकता में भी बदलाव आया है।


शाह ने आईएएनएस लाइफ को बताया, “मेरे ख्याल से हम अब से फैशन में आत्मीयता और संवेदनशीलता की प्राचुर्यता को देखना शुरू कर देंगे। चलन में रहे परिधानों को लेकर लोगों में नासमझी थी, मुझे लगता है कि वे पीछे हटकर प्राथमिकताओं पर जोर देंगे।”

लॉकडाउन के बीच डिजाइनर ने भाने कपड़ों का ब्रांड के स्प्रिंग/समर 2020 कलेक्शन के कुछ बेहद ही उम्दा संग्रहों को लॉन्च किया है। वह कहते हैं, “हमारा व्यवसाय काफी छोटे पैमाने का है और परिवर्तनों में खुद को तेजी से ढालने में सक्षम हैं। हमारे खरीदारों ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और हमें कुछ बेहद ही खास संग्रहों को लॉन्च करने के लिए कहा। हमने अगले सीजन के लिए कच्चे माल का पुन: उपयोग किया है।”

अधिकतर व्यवसाय और फैशन हाउस इस बंदी के चलते एक पूरे सीजन को गंवाने वाले हैं और अगले सीजन के लिए उत्पादन में भी वक्त लग सकता है। निमिष का मानना है, “हर अन्य व्यवसायों की तरह इसकी भी गति प्रभावित हुई है, हालांकि हम अपने ब्रांड के परिधानों को प्रस्तुत करना किसी तरह से जारी रख रहे हैं।”


शाह पिछले काफी समय से भाने से जुड़े हुए हैं, जिसके संस्थापक आनंद आहूजा और उनकी पत्नी सोनम कपूर हैं। ये तीनों सामूहिक रूप से इसके कलेक्शन्स और कैम्पेनंस पर काम करते रहे हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)