मशहूर एक्ट्रेस सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा, धर्म को बताया वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
मशहूर एक्ट्रेस सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा, धर्म को बताया वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस 6 (Bigg Boss 6) की कंटेस्टेंट सना खान (Sana Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। सना ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने अपने इस फैसले की वजह इस्लाम को बताया है। सना का कहना है कि वह मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अब से वह अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रोमन, अंग्रेजी और अरबी, तीन भाषाओं में पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सना ने लिखा है कि, ‘भाइयों और बहनों… आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो-बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।’


सना आगे लिखती हैं, ‘अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? क्या उस पर ये फर्ज आयद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे-आसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इससे सूरत में बेहतर होगी। इसलिए मैं आज ये एलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। तमाम बहनों और भाइयों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शो-बिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।’

 


View this post on Instagram

 

My happiest moment? May Allah help me n guide me in this journey. Aap sab mujhe dua Mai Shamil rakhe?? . . . #sanakhan #2020 #8thoct #thursday

A post shared by Sana Khan (@sanakhaan21) on

बता दें कि सना खान ने साल 2005 में आई फिल्म ‘यही है हाई सोसायटी’ से बॉलीवुड करियर शुरु किया था। इसके अलावा सना बॉम्बे टू गोवा, धन धना धन गोल, हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कुछ महीनों पहले सना वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी नजर आई थीं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा सना ने तेलुगु और तमिल सिनेमा में भी काम किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)