रामायण के ‘सुग्रीव’ के निधन पर ‘राम-लक्ष्मण’ की आंखें हुईं नम, सोशल मीडिया पर जताया शोक

  • Follow Newsd Hindi On  
रामायण के 'सुग्रीव' के निधन पर 'राम-लक्ष्मण' की आंखें हुईं नम, सोशल मीडिया पर जताया शोक

टीवी जगत का ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण (Ramayan) का दर्शक की अपील पर नेशनल टीवी पर दोबारा प्रसारण हो रहा है। एक तरफ जहां लॉकडाउन के बीच दर्शक रामायण को दोबारा प्रसारण होने पर खुश हैं। वहीं उनके लिए इस बीच दुखभरी खबर है। दरअसल, रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर (Shyam Sundar) का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया है।

श्याम सुंदर के निधन की खबर से टीवी जगत में हलचल मच गई है। खास बात है कि टीवी पर इस वक्त ‘रामायण’ में सुग्रीव से जुड़ा एपिसोड ही दिखाया जा रहा है। ऐसे में दर्शक इस खबर से सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


अरुण गोविल ने ट्विटर पर शोक संदेश में लिखा- मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाया था। बहुत अच्छी शख्सियत और सज्जन व्यक्ति। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने ट्वीट कर लिखा, “हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। ईश्वर उनके परिवार को दुख के समय में संभलने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे।”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में इस 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसको देखते हुए चर्चित टीवी शो रामायण का इन दिनों दूरदर्शन पर पुनः प्रसारण किया जा रहा है। ये शो रोज सुबह और रात को 9 बजे प्रसारित होता है।


हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक…रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा

रामायण के ज्ञान को लेकर सोनाक्षी पर की थी टिप्पणी, मुकेश खन्ना को शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया करारा जवाब

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)