World Cup 2019: बारिश के कारण मैच रद्द होने पर क्या दर्शकों को वापस मिलते हैं टिकट के पैसे?

  • Follow Newsd Hindi On  
World Cup 2019: बारिश के कारण मैच रद्द होने पर क्या फैंस को वापस मिलते हैं टिकट के पैसे?

इन दिनों क्रिकेट का महापर्व चल रहा है। इंग्लैंड और वेल्स में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) खेला जा रहा है। पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस इस पर्व का मजा उठा रहे हैं, लेकिन बारिश इस वर्ल्ड कप में फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही है। मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है।

इससे पहले भी  भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉटिंघम लीग मैच बारिश के कारण धुल गया। वर्ल्ड कप में कम-से-कम चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। वहीं, एक मैच का खेल 41 ओवरों में ही पूरा करना पड़ा। बारिश ने फैंस और प्लेयर्स को निराश किया।


बारिश के कारण मैच तो रद्द हो जाता है तो बोर्ड प्रायोजक, टेलीकास्ट कंपनियों और टिकेट विक्रेता को भी नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन मैच रद्द होने से सबसे ज्यादा निराश मैच देखने पहुंचे क्रिकेट फैंस होते हैं। वैसे तो घर में टेलीविज़न पर मैच देख रहे दर्शक भी ख़ासा निराश होते हैं, लेकिन स्टेडियम में पहुंचे फैंस के लिए मैच का मजा तो खराब होता ही है। वहीं, उनका समय और पैसे भी बर्बाद जाते हैं।

ICC वर्ल्ड कप में बारिश के कारण मैच रद्द होने पर फैंस के लिए एक फायदा जरूर होता है। बारिश के कारण अगर मैच रद्द हो जाए, तो दर्शकों के टिकट के पैसे वापस मिलते हैं। ICC वर्ल्ड कप की रेन पॉलिसी (ICC World Cup Rain Policy) के तहत दर्शकों के टिकट के पैसे रिटर्न होते हैं।

ICC वर्ल्ड कप की रेन पॉलिसी के अनुसार-

अगर कोई मैच किसी कारण से उस वेन्यु पर नहीं होता है, जिसके लिए टिकट वैलिड है (इसमें रिजर्व डे भी शामिल है) तो दर्शक फीस को छोड़कर मूल प्राइस के रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।


इस पॉलिसी के तहत दो स्थितियों में टिकट के पैसे रिटर्न करने के क्लेम कर सकते हैं।

  • खराब मौसम के चलते अगर 15 ओवर से पहले मैच रद्द हो जाए, तो टिकट की पूरी राशि रिफंड होती है।
  • अगर 15.1 से 29.5 ओवर तक का मैच हुआ हो और फिर रद्द हो जाए, तो 50% राशि रिफंड होती है।

बता दें कि मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)