Farmer Bill: पंजाब में हो रहे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर सकते हैं राहुल गांधी

  • Follow Newsd Hindi On  
Rahul Gandhi to hold tractor rally in Haryana today and tomorrow against agricultural laws

Farmer Bill: कई हफ्तों से किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। कृषि कानूनों पर सरकार के खिलाफ कई दिनों से आंदोलन हो रहे हैं। इसी आंदोलन से जुड़ी अब एक नई खबर सामने आ रही है। ऐसी खबर है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस सप्ताह पंजाब में हो रहे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर सकते हैं।

कांग्रेस के एक नेता ने इस बात पर आशंका जताई है। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा है कि “पंजाब के बाद राहुल गांधी हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। लेकिन हमें यकीन नहीं है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार उन्हें राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देगी।”


बता दें कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस तीन कृषि कानूनों पर सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन कर रही है। किसान बिल को लेकर शिरोमणि अकाली दल की नराजगी लगातार दिखाई दे रही है।

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के कई सदस्यों की ओर से निर्णय लिया गया है। अब यह औपचारिक हो चुका है कि गठबंधन टूट चुका है।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने भी अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल रोको आंदोलन शुरू किया था। उनका ये आंदोलन किसान बिलों के खिलाफ था जो 24 से 26 तारीख तक चला।


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)