Farmers Protest: 26 जनवरी की हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने लंगर की गाड़ियों पर लगाई रोक

  • Follow Newsd Hindi On  

Farmers Protest: तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। इस दौरान दिल्ली के ITO समेत कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। हिंसा में एक किसान की मौत के अलावा 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसे लेकर अब दिल्ली पुलिस कठोर हो गई है।

दिल्ली पुलिस ने अब सिंघु बॉर्डर आने वाली लंगर की गाड़ियों पर रोक लगा दी है। दरअसल देश के गृहमंत्री अमित शाह हिंसा को लेकर अब तक IB के अधिकारिओं तथा दिल्ली पुलिस के साथ कई राउंड की बैठक कर चुके हैं। इस पूरे मामले पर वह बहुत हीं गंभीर नज़र रखे हुए हैं। उपद्रवियों के खिलाफ गृहमंत्री ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


अमित शाह के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन स्थल पर किसी भी तरह की गाड़ियों पर रोक लगा दी है। पुलिस ने इसके साथ ही लंगर की गाड़ियों पर भी पाबंदी लगाई है। अब प्रदर्शन स्थल तक सिर्फ मीडिया और पुलिस की गाड़ी के अलावा कोई और गाड़ी नहीं जा सकती।

 

दिल्ली पुलिस ने हिंसा के संबंध में पुलिस के साथ हुए समझौते को तोड़ने के लिए किसान नेता योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल समेत 20 से ज्यादा किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है। 3 दिनों के भीतर इन नेताओं को अपना जवाब देने के लिए कहा गया है।


दिल्ली पुलिस अब कई किसान संगठनों के नेताओं को लुकआउट नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। हिंसा के बाद FIR में जिन भी नेताओं के नाम हैं, उनको लुकआउट नोटिस भेजा जाएगा। पुलिस ने अब तक 25 से ज्यादा केस मामले में दर्ज किए हैं। हिंसा को लेकर 19 लोगों को गिरफ्तारी और 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)