Farmers Tractor : दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद की गयी, लोगों को मिल रहा यह निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  

Farmers Tractor Parade: किसान आंदोलन के बीच ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए बवाल के बाद दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद (internet service stopped) कर दी गईं हैं। स्थानीय प्रशासन ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है।

 


किसान आंदोलन (kisan andolan ) के बीच गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में मंगलवार को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहीं। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से वेबसाइट पर बताया गया है कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं। इस वजह से आप अभी इंटरनेट सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से इंटरनेट सेवा को बहाल करने को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया। संदेश में आगे लिखा था कि ये सेवाएं सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही शुरू की जाएंगी।


सभी बॉर्डर एरिया में 12 बजे तक इंटरनेट बंद

जानकारी के मुताबिक, सभी बॉर्डर एरिया में, जहां पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है, वहां पर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद की गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)