किसानों के अकाउंट में जल्द डाले जाएंगे 2000 रुपए, इस तरह चेक करें पीएम किसान योजना लिस्ट में अपना नाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Farmers will soon get next installment of PM-Kisan Yojana check complete details here

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Yojana) के तहत अब तक देश के करोड़ों किसान आर्थिक लाभ उठा चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। जिसे साल में तीन बार दो दो हजार की किस्त के रूप में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

दो हफ्ते बाद करीबन 10 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 2000 के रूप में अगली किस्त आनी शुरू हो जाएगी। हर साल सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपये तीन किस्तों में भेजती है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को  24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था।


अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन किया है तो इस स्कीम की नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर जान सकते हैं कि आपको इस साल की दूसरी किस्त मिलेगी या नहीं? इसके साथ ही आप अपने आधार नंबर, अकाउंट नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

 कैसे चेक करें अपना नाम

सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।


होम पेज पर ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।

यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।

फिर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें।

Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट।

जब इस योजना की अनौपचारिक तौर पर शुरुआत की गई थी तब इसकी पात्रता की शर्तों में लिखा था कि जिसके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर (5 एकड़) है उसी को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार ने इससे जोत की सीमा खत्म कर दी है। इस तरह इसका लाभ 12 करोड़ से बढ़कर 14.5 करोड़ किसानों के लिए तय हो गया है।

1 अगस्त के बाद से मोदी सरकार इस योजना से जुड़े किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। सरकार तीन किस्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)