प्रेग्नेंट लड़की ने गांव के लड़के संग भागकर की शादी, पिता ने की हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

आज भी हमारे समाज में इज्जत के नाम पर दो प्यार करने वालों को मार दिया जाता है। देश का संविधान तो बालिगों को अपनी मर्जी से अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार देता है लेकिन समाज के कथित ठेकेदार इसकी इज़ाजत नहीं देते। ताजा मामला मुंबई से सामने आया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की एक प्रेग्नेंट लड़की को मुंबई में उसके पिता ने ही मार दिया।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार 20 साल की मीनाक्षी चौरसिया इलाहाबाद के पास स्थित एक गांव की रहने वाली थी। उन्होंने अपने गांव के ही लड़के से भागकर शादी कर ली थी। मीनाक्षी ने 26 साल के बृजेश चौरसिया से शादी की थी। वह 4 महीने की प्रेग्नेंट हो चुकी थी। वह अपने गांव जाकर मां को खुशखबरी सुनाना चाहती थी। लेकिन उनके पिता ने कथित तौर से गांव जाने का विरोध किया और अपनी तथाकथित इज्जत के लिए बेटी की हत्या कर दी। 55 साल के पिता राजकुमार चौरसिया को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी के पिता ने उसे शनिवार की रात मुंबई के घाटकोपर के एलबीएस मार्ग पर चाकू मारकर हत्या कर दी। हालांकि, सड़क किनारे उनकी डेड बॉडी पड़ी रही और अगली सुबह ही बरामद हो सकी।

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में मीनाक्षी के पति के अलावा मतुंगा में रहने वाले पिता से पूछताछ की। पूछताछ में पिता ने बेटी से मुलाकात करने से इनकार किया, लेकिन उनका फोन का लोकेशन कुछ और बता रहा था। पुलिस के मुताबिक, बाद में उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया।

इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस के डीसीपी अखिलेश सिंह ने कहा कि मीनाक्षी ने पिता की मर्जी के खिलाफ इसी साल फरवरी महीने में प्रेमी बृजेश चौरसिया से शादी कर ली थी। तब से मीनाक्षी के पिता राजकुमार चौरसिया काफी नाराज थे।


मीडिया के हवाले से, शनिवार की शाम को पिता ने मीनाक्षी को कपड़े के लिए पैसे देने की बात कही और मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही मीनाक्षी आई बाप ने कुछ पैसे नीचे गिरा दिए जिसे उठाने के लिए मीनाक्षी झुकी। इसी दौरान बाप ने चाकू से बेटी पर हमला कर दिया।

खबरों के अनुसार पिता ने बेटी की शादी दो बार अलग-अलग लड़के से तय की थी, लेकिन लड़की ने दोनों को नकार दिया था। इसके बाद वह बृजेश के साथ भागकर मध्य प्रदेश के सतना में शादी कर ली थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)