फेड कप : भारत के सामने थाइलैंड की चुनौती (प्रीव्यू)

  • Follow Newsd Hindi On  

अस्ताना (कजाकिस्तान), 6 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय टेनिस टीम फेड कप-2019 के अपने पहले मुकाबले में गुरुवार को थाईलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमों को एशिया ओसेनिया ग्रुप में पूल-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में तीन टीम हैं और तीसरी टीम मेजबान कजाकिस्तान है। भारत ने फेड कप में अपनी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भेजा है। टीम में अंकिता रैना, करमान कौर थांडी, महक जैन, रिया भाटिया, प्रथाना जी. थोम्बोरे शमिल हैं।

पहले मैच में भारत के सामने थाईलैंड की चुनौती होगी। इस टीम में पेंगटाम पलीपुएक, पुनीन कोवापिटुकटेड, नुदनिदा लुआंगनाम, मानाछाया सावांगकेव और वरुन्या वोंगटेंनचाल भारतीय टीम को चुनौती पेश करेंगी।


दोनों टीमों की तुलना की जाए तो भारतीय टीम थाईलैंड से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। वहीं आंकड़ो के लिहाज से भी भारतीय महिलाएं हावी हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल आठ मैच खेले गए हैं जिनमें से छह में भारत को जीत मिली है तो वहीं दो में हार।

भारत ने 2016, 2013, 2011, 2004, 1997, 1991 में जीत मिली थी जबकि थाईलैंड को 1999 और 1997 में जीत हासिल हुई थी।

इस ग्रुप के पूल-ए में तीन टीमें हैं तो वहीं पूल-बी में चार टीमें हैं। दोनों पूल की शीर्ष टीम एक दूसरे से भिडेंगी और जो टीम जीत हासिल करेगी वो वर्ल्ड ग्रुप-2 प्लेऑफ में जाएगी।


पूल में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिससे फैसला किया जाएगा 2020 में एशिया/ओसनिया-2 में कौन सी टीम जाएगी। पूल-बी में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम अपने आप निष्कासित हो जाएगी।

शुक्रवार को भारत का सामना मेजबान कजाकिस्तान से होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)