फेसबुक के स्वामित्व वाली ऑकुलस के सह-संस्थापक ने कंपनी छोड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 14 अगस्त (आईएएनएस)| सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज के वर्चुअल रियलिटी (वीआर) सपने को एक और झटका लगा है, क्योंकि फेसबुक द्वारा खरीदी गई वीआर कंपनी के सह-संस्थापक नेट मिशेल ने कंपनी छोड़ दिया है। मिशेल ने मंगलवार देर रात एक रेडिट पोस्ट में लिखा, “कुछ भावुक खबर साझा कर रहा हूं। ऑकुलस/फेसबुक में 7 अतुल्य सालों के बाद अब मैं इससे निकल रहा हूं। वीआर समुदाय का हिस्सा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं यह देखने का इंतजार नहीं कर सकता इसमें आगे क्या निकलकर आता है।”

मिशेल फेसबुक के वीआर प्रोडक्ट्स के प्रमुख थे, जिसने ऑकुलस का 2014 में 3 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था।


उन्होंने पोस्ट में कहा, “वर्चुअल रियलिटी अभी भी विकास के दौर में है, और यह समुदाय लगातार आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। आगे क्या है यह अन्जाना है, और यही बात इसे रोमांचक बनाता है।”

फेसबुक की ऑकुलस टीम कई मुद्दों का सामना कर रही है, जिसमें एक मुकदमा और अधिकारियों का पलायन भी है।

फेसबुक के सात हाई प्रोफाइल अधिकारी कंपनी छोड़ चुके हैं, जिसमें इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीगर, वाट्स एप के सह-संस्थापक ब्रायन एक्टन और जन कौम और ऑकुलस के एक और सह-संस्थापक पाल्मर लकी शामिल हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)