फेसबुक ने दुर्भावनापूर्ण एप डेवलपरों पर मुकदमा किया

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 7 अगस्त (आईएएनएस)| धोखाधड़ी के एक मामले को पकड़ने के बाद सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज फेसबुक ने दो एप डेपलपरों के खिलाफ मुकदमा किया है, क्लिक इंजेक्शन घोटाले से स्मार्टफोन्स मालवेयर से प्रभावित हो गए थे। ये एप्स गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हैं। इस एप के साथ आनेवाला मालवेयर यूजर के फोन में आ रहे फेसबुक विज्ञापनों पर नकली यूजर क्लिक करता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यूजर ने खुद इसे क्लिक किया है।

फेसबुक ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जिन एप डेवलपरों को पकड़ा गया है, वे हांगकांग के लियोनमोबी और सिंगापुर के जेदीमोबी हैं।


फेसबुक के प्लेटफार्म प्रवर्तन और मुकदमेबाजी की निदेशक जेसिका रोमेरो ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “लियोनमोबी और जेदीमोबी ने फेसबुक से अवैध भुगतान प्राप्त किया, क्योंकि यह भुगतान विज्ञापन पर क्लिक करने वाले वास्तविक व्यक्यिों को किए जाने थे।”

ये विज्ञापन फेसबुक के ऑडिएंश नेटवर्क के भाग थे। लियोमोबी ने अपने दुर्भावनापूर्ण एप का विज्ञापन फेसबुक पर भी दिया था, जो कि सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज की विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)