रूस: Facebook ने हटाए 118 फर्जी अकाउंट, जिसमें 62 अकाउंट, 10 पेज और 25 ग्रुप थे शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
तुर्की ने फेसबुक पर लगाया जुर्माना, डाटा अतिक्रमण के हैं आरोप

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर और साथ ही इंस्टाग्राम पर रूस से संचालित नेटवर्क के ऐसे 118 अकाउंट, पेज और ग्रुप को हटा दिया है जो यूक्रेन और कई अन्य देशों के संबंध में अप्रामाणिक कार्यो में संलिप्त थे।

फेसबुक ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि कुल 62 फेसबुक अकाउंट, 10 पेज और 25 ग्रुप हैं। इनमें एक से ज्यादा पेजों के लगभग 34,000 फॉलोवर हैं और कम से कम एक ग्रुप पर लगभग 86,000 अकाउंट जुड़े हैं।


फेसबुक में साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी के प्रमुख नथानील ग्लेशेर ने कहा, “हमने रूस से संचालित दो अलग-अलग अभियान देखे जो अपने बारे में और अपने काम के बारे में गलत जानकारी देने के लिए अकाउंट का नेटवर्क बना रहे हैं और समान तरीका अपना रहे हैं।”

फर्जी अकाउंट बनाने वाले लोग अपने कंटेंट का प्रचार करने के लिए पेज और ग्रुप चलाने में संलिप्त मिले।

फेसबुक ने कहा, “ये लोग लगातार स्थानीय या राजनीतिक पोस्ट करते थे जिनमें पूर्वी यूक्रेन में सैन्य संघर्ष, रूस की राजनीति, यूरोप की राजनीतिक खबरें, यूक्रेन में राजनीति और सीरिया में गृह युद्ध की खबरें होती हैं।”


कंपनी ने रूस से संचालित 21 फेसबुक अकाउंट, पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट भी हटा दिए जो ऑस्ट्रिया, बाल्टिक देशों, जर्मनी, स्पेन, यूक्रेन और इंग्लैंड पर ध्यान देते थे।

अभियान चलाने वाले लोग आव्रजन, धार्मिक मुद्दे और नाटो से संबंधित स्थानीय राजनीति से संबंधित कंटेंट पोस्ट करते थे।

फेसबुक ने कहा, “अन्य अभियानों की तरह, हमने अपना विश्लेषण कानूनी संस्थाओं, सरकार में बैठे लोगों और औद्योगिकी साझेदारों से साझा किया है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)