बिहार: नीतीश की जनसभा से पहले JDU-BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मामला हाथापाई तक पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

आजकल राजनीति में नेताओं, कार्यकर्ताओं की आपस में मार-पीट की खबरें आम हो गई हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां जेदीयू और बीजेपी समर्थकों के आपस में भिड़ने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। खबर है कि नीतीश कुमार के मंच पर पहुँचने से पहले मंच संचालन को लेकर बीजेपी और जदयू समर्थन आपस में भिड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में जनसभा को संबोधित करना था लेकिन यहां उनके पहुँचाने से पहले स्थानीय भाजपा विधायक केदार गुप्ता और जदयू के पूर्व विधायक मनोज कुशवाहा के समर्थक मंच संचालन को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई और मामला मार-पीट तक पहुंच गया। हालांकि मंच पर नीतीश कुमार के पहुँचने तक मामला शांत हो गया लेकिन मंच पर नेताओं का खूब जमावड़ा दिखाई दिया। इस दौरान अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करने को लेकर नेताओं के बीच खूब होड़ दिखाई दी।

इस घटना पर राजद नेता चितरंजन गगन ने ट्वीट केर कहा कि एनडीए के नेता विपक्षियों के लिए तो केवल अमर्यादित भाषा का हीं प्रयोग करते हैं। अपने घटक दलों में  तो लात-जूता चलाने में भी संकोच नहीं करते। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के कुढनी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अवसर पर जदयू के पूर्व मंत्री और भाजपा के वर्तमान विधायक के बीच लतम-जूता ।



(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)