“उसने मेरा दिल चुराया है” रिपोर्ट करें दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
यूं तो पुलिस के पास अनेक शिकायतें आती रहती हैं पर पुलिसवालों के लिए असमंजस की स्थिति तब उत्पन्न हो गयी जब नागपुर के एक व्यक्ति ने पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करानी चाही और उसने कहा कि, उसका दिल एक लड़की ने चुरा लिया है, और पुलिसवालों को कहा कि वो उसे वापस लाकर दें। नागपुर के एक पुलिस स्टेशन में जब यह शिकायत लेकर व्यक्ति पहुंचा तो सभी इसे सुनकर दांग रह गए। उस व्यक्ति को को यह समझाया गया कि भारतीय कानून में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जो ऐसे मामलों पर काम करे। आखिरकार पुलिस अधिकारीयों ने उससे कहा कि उनके पास इसका कोई उपाय नहीं है और उस व्यक्ति को वहां से रवाना किया। यह अजीबो-गरीब घटना नागपुर पुलिस कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने साझा की, वहीँ पिछले हफ़्ते पुलिस डिपार्टमेंट ने 82लाख रुपये के चोरी कर लिए गए आर्टिकल्स उसके धारक को लौटाए थे। मीडिया से बात करते समय भूषण कुमार ने हलके अंदाज में कहा कि,"हमने चुराए हुए आर्टिकल्स तक लौटाए हैं पर कुछ शिकायतें ऐसी होती हैं जो हम नहीं सुलझा सकते। के जी एफ स्टार यश के फैन ने किया आत्मदाह फिल्म के जी एफ ने धूम मचाया हुआ है साउथ इंडिया के साथ नॉर्थ इंडिया में भी यह फिल्म सराही जा रही है। फिल्म के हीरो रोक्किंग यश हैं जिनका असली नाम नवीन कुमार नवीन कुमार गौड़ा है। कल उनका ३३ वां जन्मदिन था जिसके लिए ढेरों फैंस उन्हें बधाइयाँ देने उनके घर पहुंचे थे। ऐसे में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। उनका एक फैन रवि शंकर अपने दोस्तों के साथ यश को बर्थडे विश करने उनके होसाकेरेहल्ली स्थित घर पहुंचा, वो यश का बहुत बड़ा फैन था। लेकिन रवि को यश से मिलने नहीं दिया गया ऐसे में उसने घर के सामने आग लगा ली। लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाई और रवि को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ कई घंटों तक उसका इलाज चला लेकिन ज्यादा जलने के कारण उसको बचाया न जा सका, आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। .
यूं तो पुलिस के पास अनेक शिकायतें आती रहती हैं पर पुलिसवालों के लिए असमंजस की स्थिति तब उत्पन्न हो गयी जब नागपुर के एक व्यक्ति ने पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करानी चाही और उसने कहा कि, उसका दिल एक लड़की ने चुरा लिया है, और पुलिसवालों को कहा कि वो उसे वापस लाकर दें।
नागपुर के एक पुलिस स्टेशन में जब यह शिकायत लेकर व्यक्ति पहुंचा तो सभी इसे सुनकर दांग रह गए। उस व्यक्ति को को यह समझाया गया कि भारतीय कानून में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जो ऐसे मामलों पर काम करे।
आखिरकार पुलिस अधिकारीयों ने उससे कहा कि उनके पास इसका कोई उपाय नहीं है और उस व्यक्ति को वहां से रवाना किया।
यह अजीबो-गरीब घटना नागपुर पुलिस कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने साझा की, वहीँ पिछले हफ़्ते पुलिस डिपार्टमेंट ने 82लाख रुपये के चोरी कर लिए गए आर्टिकल्स उसके  धारक को लौटाए थे।
मीडिया से बात करते समय  भूषण कुमार ने हलके अंदाज में कहा कि,”हमने चुराए हुए आर्टिकल्स तक लौटाए हैं पर कुछ शिकायतें ऐसी होती हैं जो हम नहीं सुलझा सकते।

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)