फिलीपींस : भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई, 400 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

मनीला, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिणी फिलीपींस के मिनदानाओ द्वीप पर आए भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है और घायलों की संख्या लगभग 400 है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र कोताबातो प्रांत में तुलुनाम से 25 किमी दूर स्थित था। इसी इलाके में लगभग दो सप्ताह पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और 200 लोग घायल हुए थे।


कोताबातो प्रांत में कोरोनादल में एक 66 साल के व्यक्ति की सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि दावाओ डेल सूर के मैगसेसे में सुरक्षित इलाके की तरफ जाते हुए 15 साल के एक बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गई।

देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मिनदानाओ में अस्पतालों व क्लिनिकों में कुल 394 घायल पहुंचे हैं, हालांकि, उनमें से ज्यादातर लोग कोताबातो प्रांत के हैं।

भूकंप से इलाके में 133 सार्वजनिक बुनियादी सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है और तुलुनान में 90 फीसदी घरों को नुकसान हुआ है, जिससे 8,400 लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें से 3,500 राहत शिविरों में चले गए हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)