फिलीपींस में 6.4 तीव्रता का भूकंप

  • Follow Newsd Hindi On  

मनीला, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर बुधवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। एफे न्यूज के अनुसार, जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

दुनिया भर में भूकंपीय गतिविधि को रिकॉर्ड रखने वाले अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 7.37 बजे (5.07 बजे आईएसटी) आया और इसका केंद्र कोलंबिओ इलाके से 7.7 किलोमीटर (4.7 मील) दूर था।


यह जमीनी सतह से 14 किलोमीटर अंदर था।

फिलीपींस रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। इस क्षेत्र में कई ज्वालामुखी हैं, जिसकी गतिविधियों के चलते यहां साल में मध्य श्रेणी के सात हजार तक भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

5 से अधिक की तीव्रता वाले भूकंप के झटके दक्षिणी मिंडानाओ, बाटनेस और बिचोल के पूर्वी क्षेत्र में बीच-बीच में दर्ज किए जाते हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)