फिलिपींस में कोरोना के 1,438 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

मनीला, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। फिलिपींस में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 1,438 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 4,34,357 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 232 मरीजों को ठीक कर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,99,005 हो गई है।


बयान में कहा गया है कि इस दौरान घातक वायरस से 18 अन्य मरीजों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,436 तक पहुंच गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)