फिलीपींस में कोरोना के 1,910 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

मनीला, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में बुधवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 1,910 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद यहां मामलों की संख्या बढ़कर 346,536 हो गई है। इसकी जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ (डीओएच) ने दी।

डीओएच ने कहा इस दोरान कोरोना वायरस से 579 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे यहां इस वायरस से स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 293,860 हो गई है, वहीं इस वायरस से 78 अन्य मरीजों की मौत हो गई है, जिससे संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,449 पहुंच गई है।


स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)