फिलीपींस में कोविड-19 के 1,664 नए मामले आए

  • Follow Newsd Hindi On  

मनीला, 22 अक्टूबर (आईएएनएस) फिलीपींस में गुरुवार को कोविड-19 के 1,664 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ देश में संक्रमण के कुल आंकड़ा 363,888 हो गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

मीडिया रिपोटरें के अनुसार, फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक ही दिन में 843 से अधिक रोगी संक्रमण से उबरे हैं, जिनके साथ रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 312,333 हो गई है।


देश में संक्रमण से और 38 मौतों के साथ मृत्यु का आंकड़ा 6,783 हो गया है।

विभाग ने कहा कि देश में 42.1 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया गया है।

–आईएएनएस


एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)