फिलीपींस में तूफान ‘युतू’ ने दस्तक दी

  • Follow Newsd Hindi On  

मनीला, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिलीपींस के इसाबेला प्रांत में मंगलवार को तूफान ‘युतू’ ने दस्तक दी। सिन्हुआ के अनुसार, फिलीपींस के वायुमंडलीय, भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन (पीएजीएएसए) ने कहा कि युतू ने तड़के लगभग चार बजे इसाबेला में दस्तक दी। इस दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

पीएजीएएसए के अनुसार, बाढ़ और भूस्खलन उत्तरी और मध्य लुजोन दोनों के लिए खतरा है। इसाबेला, कागायान, अरोरा, इलोकोस सुर, इलोकोस नॉर्टे, ला यूनियन और पेंगासियन तटों तक तीन मीटर ऊंची लहरें तक उठ सकती हैं।


पीएजीएएसए ने मछुआरों और छोटी नावों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी है।

तूफान के बुधवार तक फिलीपींस से चले जाने की संभावना है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)