फिलीस्तीनी राष्ट्रपति, ईरानी विदेश मंत्री ने अमेरिका के मध्यपूर्व शांति योजना पर चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

रामल्ला, 5 फरवरी (आईएएनएस)| फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने फोन पर ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के साथ नए अनावरण किए गए अमेरिकी शांति योजना की प्रगति के बारे में चर्चा की।

आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी (वफा) ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि अब्बास ने अमेरिकी योजना को विफल करने के लिए रैली समर्थन के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिलिस्तीन के कदम के बारे में जरीफ को जानकारी दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जरीफ ने फिलिस्तीन के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार और उनके लिए स्वतंत्र देश की स्थापना के लिए ईरान के समर्थन पर प्रकाश डाला।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)