फिल्म बनाते वक्त 100 करोड़ के क्लब का दबाव नहीं लेते हैं आयुष्मान

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज ‘ड्रीम गर्ल’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए लगातार छह हिट फिल्में दी हैं। उनका कहना है कि यह उनके लिए एक अच्छा पल है, हालांकि वह कभी भी 100 करोड़ रुपये के दबाव के साथ फिल्में नहीं बनाते हैं। 100 करोड़ की कमाई करने वाली उनकी पहली फिल्म ‘बधाई हो’ थी।

आयुष्मान ने कहा, “100 करोड़ रुपये के क्लब में एक और फिल्म का शामिल होना, जाहिर तौर पर मेरे लिए एक अच्छा पल है, हालांकि मैं कभी भी स्क्रीन पर आने के दौरान 100 करोड़ रुपये के दबाव के साथ फिल्में नहीं करता हूं। एक कलाकार के तौर पर तब मुझे समझौता करने के लिए खुद को आगे रखना होगा और मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता हूं।”


तकनीकी तौर पर ‘ड्रीम गर्ल’ आयुष्मान की पहली सामूहिक कॉमेडी फिल्म है। उन्होंने कहा, ” ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म अन्य फिल्मों से हट के एक सामूहिक कॉमेडी करने का मेरा प्रयास था और लोगों से मिल रहे प्यार और सराहना से मैं अभिभूत हूं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)