वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान: कंपनियों के लिए कारपोरेट टैक्स में कटौती, फैसले से सेंसेक्स में उछाल

  • Follow Newsd Hindi On  
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान: कंपनियों के लिए कारपोरेट टैक्स में कटौती, फैसले से सेंसेक्स में उछाल

आर्थिक मोर्चे पर परेशानियों (Economic Slowdown) का सामना कर रही केंद्र सरकार इससे निपटने की लगातार कोशिश कर रही है। इसी के मद्देनजर आज सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। GST काउंसिल की बैठक (GST Council Meet) से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कॉर्पोरेट कंपनियों को बड़ी राहत दी है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम आज घरेलू कंपनियों और नई घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) की दरों को कम करने का प्रस्ताव देते हैं।

अध्यादेश लायेगी सरकार

वित्त मंत्री के इस नए ऐलान के मुताबिक, कंपनियों के लिए नया कॉरपोरेट टैक्स दर 25.17 प्रतिशत तय हुआ है। इसके अलावा कंपनियों को कोई और टैक्स नहीं देना होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वित्त मंत्री ने एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों, नयी स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर कम करने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि यदि कोई घरेलू कंपनी किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं ले तो उसके पास 22 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प होगा।


GST काउंसिल की 37वीं बैठक

गौरतलब है कि आज गोवा में जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meet) है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की गोवा में यह 37वीं बैठक है। इसमें सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में छह साल के न्यूनतम सतर 5 प्रतिशत पर आ गयी है।


आर्थिक मंदी पर हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजाल बोले- 55 साल में पहली बार देखी ऐसी हालत


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)