मोदी सरकार ने कई बैंकों के आपस में विलय का किया ऐलान, देश में रह जाएंगे सिर्फ 12 सरकारी बैंक

  • Follow Newsd Hindi On  
मोदी सरकार ने कई बैंकों के आपस में विलय का किया ऐलान, देश में रह जाएंगे सिर्फ 12 सरकारी बैंक

बैंकों की बदहाली दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने दो बैंकों के पीएनबी में विलय का ऐलान किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने शुक्रवार को कहा कि यूनाइटेड बैंक (United Bank) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (oriental Bank of Commerce) का पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) यानी पीएनबी (PNB) में विलय होगा। इस विलय के बाद पीएनबी (PNB) देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा।

दूसरी तरफ, केनरा बैंक (Canara Bank) और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) का भी आपस में विलय किया जाएगा। इसी तरह यूनियन बैंक (Union Bank), आंध्रा बैंक (Andhra Bank) और कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) का भी विलय किया जाएगा। साथ ही, इंडिय़न बैंक (Indian Bank) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) का भी आपस में विलय होगा। केंद्र सरकार के इस बड़े ऐलान के साथ ही अब देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी। इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे।


किस बैंक को क्‍या मिलेगा

वित्त मंत्री ने बताया कि मर्जर के दौरान पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को लगभग 16,000 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 11,700 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा को 7,000 करोड़, केनरा बैंक को 6,500 करोड़ रुपये, इंडियन बैंक को 2,500 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक को लगभग 3,800 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3,300 करोड़, यूको बैंक 2,100 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 1,600 करोड़ और पंजाब एंड सिंध बैंक को 750 करोड़ रुपये मिलेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने हुए कहा कि बड़े बैंकों से कर्ज देने की क्षमता बढ़ती है। पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय से ये देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनेगा। पीएनबी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय से बनने वाले बैंक के पास 17.95 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा और उसकी 11,437 शाखाएं होंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कैनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक का विलय होगा और इससे 15.20 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ यह चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)