नेपाली युवक का जबरन मुंडन कराने वाली विश्व हिंदू सेना पर FIR, पुलिस की गिरफ्त में 5 आरोपी

  • Follow Newsd Hindi On  
FIR lodged against Vishwa Hindu Sena misbehaving with Nepali citizen

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कराने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विश्व हिन्दू सेना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक समेत अज्ञात कार्यकताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी ने वाराणसी के सीनियर अफसर जांच कराने के आदेश दिए हैं। वाराणसी पुलिस के अनुसार नेपाली व्यक्ति का सर मुंडवाने और उसके साथ की गई बदसलूकी वाला वीडियो वायरल होने के सम्बंध में भेलूपुर थाने मुकदमा संख्या 335/20 धारा 295, 505, 120B,153A, 67आईटी एक्ट, 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।


केस दर्ज करने के बाद ही पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें संतोष पांडेय, राजू यादव, अमित दुबे और आशीष मिश्रा प्रमुख हैं। वहीं मुख्य आरोपी अरुण पाठक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

क्या था मामला

बनारस में रहने वाले एक नेपाली शख्स के साथ विश्व हिंदु सेना ने बेहद की शर्मनाक बर्ताव किया। दरअसल इस नेपाली शख्स का जबरदस्ती मुंडन किया गया। इस घटिया हरकत को अंजाम देने वाले लोगों ने नेपाली नागरिक के सिर पर जय श्रीराम का नारा लिखा और उससे नेपाली पीएम मुर्दाबाद का नारा भी लगवाया।

विश्व हिंदू सेना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा करते हुए एक बार फिर से नेपाल के पीएम केपी शर्मा (Nepali CM KP Sharma Oli) ओली को चेतावनी दी है। इसके साथ ही बनारस में रह रहे नेपाली नागरिकों को भी यह चेतावनी दी है कि यदि नेपाल के पीएम लगातार ऐसे बयान देंगे तो इसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा।


सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

विश्व हिंदू सेना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की जिसमें पशुपतिनाथ जी मंदिर के प्रांगण में पोस्टर चिपका हुआ था। इस पोस्टर में लिखा था कि नेपाल के पीएम ओली भगवान श्रीराम के बारे में दिया गया अपना बयान वापस लें। अगर वो ऐसा नहीं करते तो नेपाली नागरिकों को इसका परिणाम भुगतना होगा।

नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कर उसके सिर पर जय श्रीराम लिख कर उसे जय श्रीराम के जयकारे लगवाए गए। इसके अलावा नेपाली पीएम मुर्दाबाद के भी नारे लगवाए गए। इसके अलावा इस नेपाली नागरिक से ये भी बुलवाया गया कि वह इस देश में ही रहता है और यहीं का खाता है और श्रीराम का जन्म भारत में ही हुआ था  उनका नेपाल से कोई ताल्लुक नहीं हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)