Bihar: आरजेडी नेता पर सुबह-सुबह हुई अंधाधुंध फायरिंग, नाजुक हालत में गोरखपुर रेफर

  • Follow Newsd Hindi On  
School Girl shot dead in Firozabad for protest against molestation

बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने RJD नेता को गोली मार दी। ये घटना आज सुबह की है, जब अज्ञात अपराधियों ने राजद नेता सुरेश यादव को निशाना बनाते हुए उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल सुरेश यादव को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

एक खबर के मुताबिक सुरेश यादव गुरुवार की सुबह अपने घर के सामने ही टहल रहे थे कि तभी बाइक सवार एक अपराधी ने ताबड़तोड़ उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। इससे वह वहीं फर्श पर गिर गए, बाद में घरवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से उनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।


सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार के मुताबिक सुरेश को तीन गोलियां लगी हैं। उन्‍हें एक गोली सीने में और दो गोली कंधे में लगी है। उनको गोरखपुर के लिए रेफर किया गया है। सुरेश यादव के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वो नगर थाना के कुकुरभुखा गांव के रहने वाले हैं। सुरेश की पत्नी मकसूदपुर पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं।

आपको बता दें कि सुरेश पर हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी और जमीन पर कब्ज़ा करने के संगीन आरोप हैं। कुछ दिनों पहले ही जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज के दौरे पर थे तब सुरेश यादव का तेजस्वी यादव के साथ सर्किट हाउस का एक फोटो खूब वायरल हुआ था जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था।

फिलहाल थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के मुताबिक गोली लगने की सूचना है। इस मामले की छानबीन जारी है। राजद नेत्री सुनीता यादव ने अपराध को लेकर सरकार पर हमला बोला और जिला प्रशासन से जल्दी से जल्दी अपराधियो की गिरफ़्तारी की मांग की है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)