उत्तर प्रदेश : स्कूली बच्चों से तपती धूप में उठवाए जूतों के बोरे, प्रशासन ने दिए जाँच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन एस बार मामला हद पार कर गया है। फिरोजाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जिले के एक सरकारी स्कूल में तपती धूप के बीच बच्चों से जूतों से भरे बोरे बच्चों से उठवाने का मामला सामने आया है। आपको बचा दें कि, बच्चों के जूतों से भरे बोरे उठाने का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

खबरों के अनुसार फिरोजाबाद जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय, टूंडला में बच्चों के सिर पर जूते से भरी बोरियों को उठवाकर दूसरी जगह रखवाया जा रहा था। उसी समय वहां से चलते किसी राहगीर ने वीडियो बना कर सोशल साइट्स पर डाल दिया। सोशल साइट्स पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि भरी दोपहरी में स्कूल के शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चों से बोरा उठवाया जा रहा है। पहले तो मासूम बच्चों के सिर पर बोरा रखा जा रहा है और फिर बच्चों से उस बोरे को उठा कर दूसरी जगह ले जाने का इशारा किया जा रहा है।


बच्चों से तपती धूप में उठवाए बोरे

वीडियों के अनुसार स्कूल के छात्र टूंडला पंचायत में बांटे जाने वाले जूतों को करीब 150 से 200 मीटर दूर बने एक स्कूल के ही एक भवन में ले कर जा रहे हैं। बारी-बारी से सभी बच्चे बोरे को उठा कर दूसरे भवन में शिफ्ट कर रहे हैं। स्कूल के आस-पास मौजूद किसी शख्स ने जब यह देखा तो वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

प्रशासन ने दिए जाँच के आदेश

वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन एक्शन में आई और आनन-फानन में जांच के आदेश दे दिए। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अगर छात्रों के सिर पर बोरी ढोने का आरोप सही पाया गया तो आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)