बिहार में कोरोना वायरस से पहली मौत, पटना के AIIMS में युवक ने तोड़ा दम

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस: राजस्थान में 85 साल के बुजुर्ग की मौत, अब तक तीन मौतें

बिहार में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है। मुंगेर के रहने वाले 38 वर्षीय सैफ अली की शनिवार रात को मौत हो गई है। कुछ दिन पहले कतर से लौटे इस युवक ने पटना के एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। युवक की मौत कल सुबह हुई, लेकिन मौत के बाद शाम में रिपोर्ट आई है जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। कोरोना से राज्य में यह पहली मौत है। इसी के साथ देश में मरने वालों की तादाद 6 हो गई है।

अब तक बिहार में कोरोना पॉजिटिव के 2 केस सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है। इसके अलावा पटना के एनएमसीएच में कोरोना का एक और पॉजीटिव मरीज एडमिट हुआ है। जानकारी के मुताबिक, स्कॉटलैंड से लौटे इस यात्री का आइसोलेशन वार्ड में उपचार जारी है।


बता दें कि बिहार सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रही है। सरकार ने पहले ही एहतियातन राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और रेस्तरां को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 से संक्रमित  व्यक्तियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 348 हो गई है, जिनमें से 22 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसमें भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।  देश में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 74 मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं।


बिहार: कोरोना ने दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार छीना, पैसे-पैसे को मोहताज कामगार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)