मिलिए देश के पहले ह्यूमनॉइड रोबॉट कॉप से…

  • Follow Newsd Hindi On  
मिलिए देश के पहले ह्यूमनॉइड रोबॉट कॉप से...

तिरुवनंतपुरम।  केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मंगलवार को त्रिवेंद्रम मुख्यालय देश के पहले ह्यूमनॉइड रोबॉट कॉप- केपी बॉट का उद्घाटन किया। केपी बॉट पुलिस हेडक्वॉर्टर के फ्रंट ऑफिस के बाहर ड्यूटी देगा। इसे सब-इंस्पेक्टर की रैंक पर रखा गया है। यह भारत का पहला ह्मयूमनॉइड और दुनिया का चौथा रोबॉट है। इसका मुख्य काम डेटा कलेक्ट करना और परफॉर्मेंस बेहतर करना होगा।

एक पुलिसकर्मी का ह्यूमनॉइड वर्जन यह रोबॉट किसी पुलिसकर्मी की जगह नहीं लेगा। यह हेडक्वॉर्टर में आने वाले लोगों का स्वागत करेगा और उनकी जरूरत के मुताबिक उन्हें अलग-अलग जगहों का रास्ता बताएगा।


इसे फर्स्ट कॉन्टैक्ट पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए डेटा कलेक्ट किया जाएगा ताकि ओवरऑल क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस बेहतर की जा सके। सीएम ने रोबॉट का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘पलीसिंग में टेक्नॉलजी शामिल करने के मामले में भारतीय राज्यों का नेतृत्व कर रही केरल पुलिस ह्यूमनॉइड रोबॉट को लाकर इतिहास बनाएगी।’

बता दे की, तकनीक और अनुसंधान क्षेत्र में लगातार बढ़ोत्तरी होने से दुनियाभर के दफ्तरों में भी रोबोट का दखल तेजी से बढ़ रहा है। 2015 में प्रति दस हजार कर्मचारियों पर काम कर रहे औद्योगिक रोबोट का वैश्विक औसत 66 था। 2016 में ये आंकड़ा बढ़कर 74 हो गया।


लोगों को सिर्फ गले लगाकर लाखों रुपये कमा लेती है यह महिला


साइबर क्राइम: गूगल ऐड पर भरोसा करना पड़ा महंगा,अस्पताल कर्मचारी को लगा 20 हजार का चूना

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)