KVS Admission Merit List 2020: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जारी हुई पहली मेरिट लिस्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
First merit list released for admission in Kendriya Vidyalaya check through direct link

KVS Admission Merit List 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आज पहली क्लास में एडमिशन के लिए चयनित हुए छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। चयनित छात्रों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा मेरिट लिस्ट संबंधित स्कूलों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस साल एडमिशन के लिए छात्रों का चयन लॉटरी के आधार पर किया गया है। उम्मीदवार संबंधित केन्द्रीय विद्यालय का यूट्यूब पेज चेक कर सकते हैं। यदि पहली मेरिट लिस्ट के बाद सीटें उपलब्ध हैं, तो संस्थान 19 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट और 23 अगस्त को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा।


अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की अनंतिम चयन सूची की घोषणा, यदि कोई हो (बचे हुए आरक्षित सीटों को अवरुद्ध करके) 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। पिछले साल, कक्षा 1 में प्रवेश के लिए लगभग 7.95 लाख आवेदन आए थे।

एडमिशन प्रक्रिया  के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

1. छात्र के स्कैन फोटोग्राफ


2. स्कैन किया हुआ छात्र का जन्म प्रमाण पत्र

3. सरकारी प्रमाणपत्र

4. अभिभावक की ट्रांसफर डिटेल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)