फिटनेस सिर्फ हमारे लिए नहीं, समाज और देश के लिए भी जरूरी : रिजिजू

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि फिटनेस के माध्यम से ही देश और समाज को स्वस्थ्य रखा जा सकता है और इसी कारण फिटनेस सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के लिए अहम है। रिजिजू ने रविवार को यहां आईपीएलआईएक्स मीडिया परियोजना को शुरूआत करने के बाद यह बात कही। आईपीएलआईएक्स मीडिया के पार्टनर जैग चीमा के द्वारा आयोजित इस परियोजना का मकसद सोशल मीडिया पर लोगों के अंदर फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

रिजिजू ने कहा, “फिटनेस हमारी जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमारी शिक्षा प्रणाली का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। इस चीज के बारे में हम सब को सोचना चाहिए कि फिटनेस के माध्यम से कैसे देश और समाज को फिट और स्वस्थ्य रखा जा सकता है। आईपीएलआईएक्स मीडिया परियोजना की शुरूआत करने के लिए मैं उन्हें अपनी बधाई देता हूं।”


अरुणाचल प्रदेश के सांसद रिजिजू खुद भी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। वह रोजाना रनिंग करते हैं और हाल ही में वह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कुछ युवा एथलीटों के साथ रनिंग करते देखे गए थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)