फ्लाइट्स शुरू होने के बाद से यात्रियों की संख्या 1 करोड़ के पार : मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने शुक्रवार को कहा कि 25 मई को देश में फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के बाद से अब एक करोड़ से अधिक लोग घरेलू उड़ान भर चुके हैं।

पुरी के मुताबिक घरेलू विमानन सेवा कोरोना से पहले की स्थिति में लौटती दिख रही है।


पुरी के मुताबिक 24 सितम्बर तक कुल बाहर जाने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या 1,19,702 रही जबकि आने वाले यात्रियों की संख्या 1,21,126 रही।

इस दौरान कुल डिपार्चर 1393 रहा जबकि एराइवल्स की संख्या 1394 रही। इससे 2787 बार फ्लाइट्स को यहां से वहां जाना पड़ा।

एक दिन में देश के सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या 2,40,828 रही।


25 मई से लेकर अब तक एक लाख से अधिक घरेलू उड़ानों का संचालन हो चुका है।

कोरोना के कारण 25 मार्च से 25 मई तक घरेलू विमान सेवा पर रोक लगी हुई थी।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)