Flipkart के सहसंस्थापक ने 531 करोड़ में बेचे अपने शेयर

  • Follow Newsd Hindi On  
Flipkart Big Diwali सेल में भी मिलने वाली है भारी छूट, स्मार्टफोन्स पर हैं खास ऑफर

बेंगलुरू। भारत की प्रमुख ई-बिजनेस कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने 7.6 करोड़ डॉलर (531 करोड़ रुपये) कीमत के अपने 54 लाख इक्विटी शेयर दुनिया की प्रमुख रिटेल कंपनी वालमाट की लज्जमबर्ग स्थित कंपनी एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल को बेच दिए हैं। बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म पेपरडॉटवीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चेन्नई स्थित पेपरडॉटवीसी ने आईएएनएस को ईमेल के माध्यम से बताया, “वालमार्ट ने अपनी लज्जमबर्ग स्थित कंपनी एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल के माध्यम से 7.6 करोड़ डॉलर में फ्लिपकार्ट के पहले सह संस्थापक बिन्नी बंसल के 5,39,912 शेयर खरीदकर ई-कॉमर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)