अखबार में लिपटा खाना बढ़ाता है बीमारियों का खतरा, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

  • Follow Newsd Hindi On  
अखबार में लिपटा खाना बढ़ाता है बिमारियों का खतरा, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

खाने को गर्म और ताजा रखने के लिए सिल्वर फॉइल पेपर में रखकर खाना बेहतर होता है।लेकिन कुछ लोग अखबार में भी खाने की चीजों को लपेट कर खाते हैं। कई लोग अपने खाने को अखबार में पैक करते हैं, तो वहीँ बहुत सी स्ट्रीट फूड्स की दुकानों पर बह अखबार में रख कर खाना परोसा जाता है। लेकिन ऐसा करते हुए वे इस बात पर ध्यान नहीं देते कि अखबार में लपेट कर रखे गए खाने से सेहत पर क्या प्रभाव पड़ सकते हैं।

डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार अखबार में रखे गए खाने से सेहत पर कई बुरे प्रभाव पड़ते हैं। दरअसल अखबार एक प्रिंटेड पेपर होता है, जिसकी छपाई में स्याही उपयोग की जाती है। इस स्याही में सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले कई केमिकल होते हैं, जो अखबार से छूट कर खाने पर लग जाते हैं और पेट में जाकर कई बीमारी पैदा कर सकते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो इन केमिकल्स से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक हो सकती है।


फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने एक रिपोर्ट में बताया कि अखबार में लपेट कर रखे गए। खाने से सेहत को भारी नुकसान होते हैं। इससे पेट के साथ- साथ शरीर के अन्य अंगों में बीमारी पैदा हो सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे अखबार में लपेट कर रखा हुआ खाना खाने से सेहत को नुकसान होता है।

अखबार में लिपटा हुआ खाना खाने से होने वाले नुकसान

बढ़ाए कैंसर का खतरा

कैंसर एक जानलेवा बिमारी है लेकिन क्या आपको पता है। आपकी यह एक लापरवाही आपके कैंसर का खतरा पैदा कर सकती है। अखबार में लिपटे हुए खाने के सेवन से स्याही में मौजूद केमिकल्स पेट में जाकर मूत्राशय और फेफड़ों का कैंसर पैदा कर सकते हैं।


प्रजनन क्षमता घटाए

अखबार में लिपटा हुआ खाना खाने का सेहत पर एक बड़ा दुष्प्रभाव यह भी है कि इससे प्रजनन क्षमता कम होती है। महिलाओं के लिए जरूरी है कि वे इस तरह का खाना खाने से बचें। ऐसा न करने से प्रजनन क्षमता कम हो सकती है।

पाचन क्रिया में परेशानी

पेट का स्वस्थ रहना पूरे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है। पाचन क्रिया दुरुस्त हो तो अधिकतर बिमारियों का खतरा कम हो जाता है। अखबार में लपेट कर रखे हुए खाने से आपकी पाचन प्रक्रिया को भारी नुकसान हो सकते हैं। इसमें मौजूद केमिकल पाचन तंत्र को कमजोर बनाते हैं।

हार्मोंस को करता है डिसबैलेन्स

अखबार की स्याही खाने में मिलकर पेट और शरीर को नुक्सान पहुंचाती है। इससे हार्मोंस का लेवल असंतुलित होता है। हार्मोंस के इस डिसबैलेन्स से शरीर में कई बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए जरूरी है कि आप अखबार में लिपटा हुआ खाना खाने से बचे और कई बड़ी बिमारियों के खतरे को रोके।

फोन गर्म होने पर हो सकता है ब्लास्ट, जानें इससे बचने के लिए कैसे रखें मोबाइल का ध्यान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)