SBI की इन सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा ब्रांच, घर बैठे एक फोन से हो जाएगा काम

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI की इन सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा ब्रांच, घर बैठे एक फोन से हो जाएगा काम

कोरोना (Corona) महामारी ने दुनिया भरे के लोगों के जीने के तरीके से लेकर संस्थानों के काम करने के तरीकों तक सब बदल कर रख दिया है। वर्क फ्रॉम होम और डोर स्टेप बैंकिंग जैसी सुविधाएं धीरे धीरे हमारी जिंदगी का हिस्सा होने लगी हैं।

ऐसे में अगर आप एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म ​डिपॉजिट रसीद जैसी सुविधाओं के लिए अब आपको बैंक नहीं जाना होगा। इस तरह की सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को उनके घर पर ही मुहैया करा रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप बैंक के टोल फ्री नंबर 18001037188 या 18001213721 पर कॉल कर सकते हैं।


बैंक की मानें तो डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत ग्राहकों को घर पर कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक रिसीव करना, ड्राफ्ट की डिलीवरी, चेक मांग –पर्ची लेना, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी डॉक्युमेंट का पिकअप, फार्म-15 का पिकअप जैसी बैंक की कई सुविधाएं मिलती हैं।

बैंकिंग सर्विस के लिए बैंक के ऐप, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए डोरस्टेप रजिस्टर किया जा सकता है। वहीं कामकाजी दिनों में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल की जा सकती है। इस सर्विस के बारे में अधिक डिटेल्स के लिए आप https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं।

ये डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएँ होंगी उपलब्ध


1. नकदी प्राप्ति (कैश पिकअप)
2. नकदी सुपुर्दगी
3. चैक प्राप्त करना (पिकअप)
4. चैक मांग –पर्ची लेना
5. फार्म 15 एच लेना
6. ड्राफ्ट की सुपुर्दगी
7. मियादी जमा सूचना की सुपुर्दगी
8. जीवन प्रमाणपत्र लेना
9. केवाईसी दस्तावेजों का लेना
10. योजना की मुख्य विशेषताएँ
11. पंजीकरण गृहशाखा में किया जाता है।

किसे मिलेगी यह सुविधा?

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए चेक जमा करने, पैसे निकालने और जमा करने से लेकर जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी सुविधाओं को घर पर मुहैया कराया जाता है। डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी ग्राहकों के घर जाएंगे और उनसे कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा। इस सर्विस से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व दृष्टि बाधित लोगों को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)