Forbes India Rich List 2019: भारत के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट जारी, मुकेश अंबानी शीर्ष पर बरकरार, अडानी की लंबी छलांग

  • Follow Newsd Hindi On  
Forbes India Rich List 2019: भारत के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट जारी, मुकेश अंबानी शीर्ष पर बरकरार, अडानी की लंबी छलांग

Forbes India Rich List 2019: फोर्ब्स ने भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बादशाहत बरकरार है और वो टॉप पर हैं। लगातार 12वें साल मुकेश अंबानी फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर भारतीय टॉप 100 की सूची में टॉप पर काबिज हैं। करीब 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी 51.4 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। वहीं गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है और इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा उदय कोटक ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है।


वहीं इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी मित्तल फोर्ब्स की इस लिस्ट में काफी नीचे आ गए हैं। पिछले साल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्मी मित्तल 6 पायदान खिसकर 9वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं टॉप 10 में इस बार अजीम प्रेमजी भी नहीं हैं।

भारत के टॉप 10 अमीर

  • मुकेश अंबानी: 51.4 बिलियन डॉलर
  • गौतम अडानी: 15.7 बिलयन डॉलर
  • हिन्दुजा ब्रदर्स: 15.6 बिलियन डॉलर
  • पलोनजी मिस्त्री: 15 बिलियन डॉलर
  • उदय कोटक: 14.8 बिलियन डॉलर
  • शिव नाडर: 14.4 बिलियन डॉलर
  • राधाकृष्णन दमानी: 14.3 बिलियन डॉलर
  • गोदरेज फैमिली: 12 बिलियन डॉलर
  • लक्ष्मी मित्तल: 10.5 बिलियन डॉलर
  • कुमार बिरला: 9.6 बिलियन डॉलर

 Forbes India Rich List 2019

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)