अप्रैल 2020 के बाद भी फोर्ड जारी रखेगी डीजल कारों की बिक्री, BS-6 मानदंडों के अनुरूप करेगी अपडेट

  • Follow Newsd Hindi On  
अप्रैल 2020 के बाद भी फोर्ड जारी रखेगी डीजल कारों की बिक्री, BS-6 मानदंडों के अनुरूप करेगी अपडेट

भारत में अगले वर्ष से बीएस-6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने है। इन्हें 1 अप्रैल 2020 से इन्हें लागू कर दिया जायेगा, जिसके बाद मारुति सुजुकी की डीजल कारें बंद कर दी जाएंगी। जबकि फोर्ड इनकी बिक्री जारी रखेगी।

फोर्ड ने अप्रैल 2020 के बाद भी अपनी कारों को डीजल इंजन के साथ उतारने का निर्णय लिया है। फोर्ड इंडिया के मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस डिवीज़न के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, विनय राणा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, ‘फोर्ड अपने किसी भी डीजल मॉडल को बंद नहीं करेगी और अप्रैल 2020 से पहले अपनी कारों को बीएस-6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर देगी।’


फोर्ड के लाइनअप में फिगो हैचबैक से लेकर एंडेवर एसयूवी तक सभी कारें डीजल इंजन के साथ भी आती है। एंडेवर के छोड़ कर फोर्ड की अन्य सभी कारों में फोर्ड का 1.5-लीटर टीडीसीआई 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है जो कि 100 पीएस की पावर और 205 एनएम से 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि, अपनी बेहतरीन माइलेज और आसानी से ट्यून किए जाने के लिए मशहूर यह इंजन 23 किमी/लीटर से 26.1 किमी/लीटर के बीच माइलेज देता है। अब कहा जा रहा है कि, कंपनी इस इंजन को अप्रैल 2020 तक बीएस-6 मानदंडों के अनुसार अपडेट कर देगी। यूरोप में उपलब्ध ईकोस्पोर्ट में भी यही इंजन मिलता है जो कि यूरोप में यह इंजन ‘यूरो-6.2’ मानदंड के अनुसार आता है, जो बीएस-6 मानदंड के समान ही है।

2019 Ford Endeavour

फोर्ड की एंडेवर एसयूवी केवल एक ऐसी कार है जो सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है। यह दो डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, इनमें 2.2-लीटर 4-सिलेंडर और 3.2-लीटर 5-सिलेंडर डीजल इंजन शामिल हैं। ये इंजन क्रमश: 160पीएस/385एनएम और 200पीएस/470एनएम का पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट में 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 2.0-लीटर का बाई-टर्बो डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 213 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।


1 अप्रैल 2020 से बीएस-6 मानदंड लागू होने के बाद डीजल कारों की कीमत में 8 से 10% तक की बढ़ोतरी होगी। आप भी देखें फोर्ड की मौजूदा कारों की कीमत।

डीजल कार प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम दिल्ली)
फिगो 6.13 लाख रुपए से 7.55 लाख रुपए
फ्रीस्टाइल 6.40 लाख रुपए से 8.15 लाख रुपए
एस्पायर 6.72 लाख रुपए से 8.41 लाख रुपए
ईकोस्पोर्ट 8.43 लाख रुपए से 11.91 लाख रुपए
एंडेवर 28.20 लाख रुपए से 32.98 लाख रुपए

फोर्ड कारों में महिंद्रा के साथ हुए समझौते के तहत एक्सयूवी300 वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके अलावा, दोनों कंपनियां मिलकर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी भी उतारेगी, जिसका मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन, और अपकमिंग एमजी हेक्टर से होगा। यह एसयूवी महिंद्रा के प्लेटफार्म और इंजन पर तैयार की जाएगी।

2019 Ford Figo Facelift: In 25 Detailed Images

फोर्ड के बताया, ईकोस्पोर्ट की कुल बिक्री का 65% हिस्सा इसके डीजल मॉडल की सेल्स का है। कंपनी का मानना है कि बीएस-6 नॉर्म्स लागू होने के बाद भी डीजल कारों की मांग बनी रहेगी। इसके अतरिक्त होंडा भी अपने 1.5-लीटर और 1.6-लीटर डीजल इंजन को बीएस-6 मानदंडों के अनुसार अपग्रेड करेगी। होंडा इस साल की चौथी तिमाही में सभी इंजनों को अपडेट करना शुरू कर देगी। हमे उम्मीद है कि अन्य कार कंपनियां भी अपने बीएस-6 प्लान को साझा करेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)