ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बैरी जर्मन का निधन, क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर

  • Follow Newsd Hindi On  
Former Australian Captain Barry German Passes Away At 84

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former Captain of Australian Cricket Team) बैरी जर्मन (Barry Jarman) का 84 साल की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया। 23 साल की उम्र में 1959 में भारत के खिलाफ कानपुर में डेब्यू करने वाले बैरी विकेटकीपर (Wicket-Keeper) बल्लेबाज थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 1969 तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बैरी के निधन पर शोक जताते हुए एक बयान जारी कर कहा, ‘हम बैरी जर्मन (Barry Jarman) के निधन से काफी दुखी हैं। बैरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 33वें कप्तान थे, उनकी उम्र 84 साल थी। हमारी उनकी पत्नी गायनर और बच्चे क्रिस्टन, गेविन. जेसन और एरिन के साथ साहनुभूति है।’



1968 के एशेज दौरे पर नियमित कप्तान बिल लॉरी के चोटिल होने के बाद उन्होंने एक मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था और आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम की थी। क्रिकेट ड़ॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के 33वें कप्तान बैरी अपने देश के उन पांच विकेटकीपरों में से रहे हैं जिन्होंने अपने देश की कप्तानी की है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बैरी 1990 में एक बार फिर चर्चा में आए थे जब आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तटस्थ मैच रेफरियों की नियुक्ति की गई थी। उन्होंने 1995 से 2001 तक 25 टेस्ट और 28 वनडे मैचों में रैफरी की भूमिका अदा की। इसमें 1998 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है जो खराब पिच के कारण एक घंटे में ही रद्द कर दिया गया था।

बैरी जर्मन (Barry Jarman) ने साल 1955 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 1959 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ कानपुर में खेले गए मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला था। बैरी जर्मन ने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच 1969 में एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)