तिरुपति बालाजी मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी की कोरोना से मौत, आंध्र प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमितों का आंकड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  
More than 700 employees of Tirupati temple infected with coronavirus

देश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के पूर्व मुख्यपुजारी श्रीनिवास दीक्षितुतु का रविवार को संक्रमण के कारण निधन हो गया। वे 75 साल के थे। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब तक तिरुपति ट्रस्ट के 140 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

इनमें 14 अर्चक (पुजारी) शामिल हैं। श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के पूर्व वरिष्ठ अर्चक उन 21 अर्चकों में शामिल थे, जो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। मंदिर के कुल 158 स्टाफ तथा कर्मी COVID-19 पॉज़िटिव पाए गए थे। श्रीनिवासमूर्ति दीक्षितुलु ने मंदिर को तीन दशक से भी अधिक समय तक सेवाएं दीं।


TTD के अध्यक्ष ने इससे पहले संकेत दिए थे कि उनके मंदिर में दुनियाभर में सबसे ज़्यादा श्रद्धालु आते हैं, और सार्वजनिक दर्शनों के लिए मंदिर को बंद कर की कोई योजना नहीं है। वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने बताया कि पॉज़िटिव पाए गए आधे लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, और यह भी बताया कि उनमें से एक को क्रिटिकल केयर वार्ड में रखा गया था.

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि मंदिर की ओर से सरकार को सार्वजनिक दर्शन के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लागू करने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी मंज़ूरी का इंतज़ार है। मंदिर प्रशासन ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि पुजारियों को संक्रमण आने वाले श्रद्धालुओं से नहीं हुआ।

फिलहाल तिरुपति लगभग एक कन्टेनमेंट ज़ोन में तब्दील हो गया है, और संदेह है कि वायरस आसपास के इलाके में भी फैल चुका है। YSRCP सरकार द्वारा ऑनरेरी मुख्य पुजारी नियुक्त किए गए रमणा दीक्षितुलु ने स्वास्थ्य खतरों का हवाला देते हुए जनता के लिए मंदिर को बंद किए जाने की मांग की है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)