पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भाजपा में हुए शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भाजपा में हुए शामिल

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है और शुक्रवार को उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है।

अब से कुछ देर पहले गौतम गंभीर ने दिल्‍ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। इस अवसर पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।


इस अवसर पर अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के आने से भाजपा को बड़ा फायदा होगा। भाजपा भी गंभीर के टेलेंट का उपयोग करेगी। वहीं पार्टी की सदस्‍यता लेते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन से प्रभावित होकर मैंने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की है। सूत्रों के मुताबिक गंभीर को दिल्‍ली की किसी एक लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्‍याशी भी घोषित किया जा सकता है।

मालूम हो के भाजपा लोक सभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहा है और 21 मार्च को पहली लिस्ट भी आ गई है और ऐसी संभावना है के जल्द ही दूसरी लिस्ट आ सकती है। ऐसे में यह माना जा रहा है के भाजपा गंभीर को दिल्ली से चुनाव लड़ा सकती है।

गौरतलब है के पहले भी इस तरह की खबरें आती रही हैं के गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हो सकते हैं मगर हर बार गंभीर इन अटकलों को अफवाह बताकर इसे खारिज करते रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)