युवराज के संन्यास पर कैफ ने शेयर की यादगार तस्वीर, बताया- सबसे महान मैच विनर

  • Follow Newsd Hindi On  
युवराज के संन्यास पर कैफ ने शेयर की यादगार तस्वीर, बताया सबसे महान मैच विनर

भारत के 2011 विश्व कप में नायक रहे युवराज सिंह ने सोमवार को  इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। संन्यास का ऐलान करते हुए युवराज काफी भावुक हो गए।

युवराज सिंह के संन्यास के ऐलान के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने युवराज के साथ अपनी यादगार तस्वीर शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है और युवराज को एक फाइटर बताया।


मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा, “खेल के इतिहास के सबसे महान मैच विजेताओं में से एक, एक फाइटर, जिसने कठिन चुनौतियों के बीच एक असाधारण करियर बनाया और हर बार विजेता बनकर निकला। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है युवराज सिंह, देश के लिए आपने जो किया है उसके लिए आप को गर्व होना चाहिए।”

2002 इंग्लैंड में कैफ और युवराज की जोड़ी ने किया था कमाल

भारतीय क्रिकेट में युवराज सिंह के योगदान को हमेशा इतिहास के सुनहरे पन्ने में लिखा जायेगा। जिसमें सबसे पहले 2002 इंग्लैंड में मोहम्मद कैफ के साथ साझेदारी कर युवी ने इंग्लैंड कि सरजमीं पर भारत को नेटवेस्ट सीरीज जिताई थी।

इससे पहले मुंबई में संन्यास की घोषणा के वक्त युवराज सिंह ने कहा, “मेरे जीवन में काफी उतार चढ़ाव रहे। 2011 वर्ल्ड कप जीतना सबसे यादगार पल था और मेंने अपने पिता का सपना पूरा किया कैंसर के दौरान सभी ने मेरा साथ दिया। उन्होंने आगे कहा कि वह काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स में खेलने का है।


बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी, 2011 विश्व कप के हीरो युवराज सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)