महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) कोरोना संक्रमित पाए गए है। देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उन्होंने खुद को अलग कर लिया है और डॉक्टर की सलाह पर उनका इलाज चल रहा है।
देवेंद्र फडणवीस ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं।’जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे Covid-19 टेस्ट करवाएं,सभी लोग ध्यान रखें।’