राज्यसभा के लिए एक बार फिर चुने गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान से निर्विरोध जीते

  • Follow Newsd Hindi On  
राज्यसभा के लिए एक बार फिर चुने गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान से निर्विरोध जीते

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan SIngh) एक बार फिर से राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य निर्वाचित हो गए हैं। रविवार शाम चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद मनमोहन सिंह को कांग्रेस (Congress) के टिकट पर राजस्थान (Rajasthan) से राज्यसभा (Rajya Sabha)  का सदस्य चुन लिया गया है। डॉ. सिंह को 19 अगस्त यानी सोमवार को जयपुर में राज्यसभा सदस्य का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

86 वर्षीय डॉ मनमोहन सिंह राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। राजस्थान से बीजेपी या फिर किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने मनमोहन सिंह के खिलाफ पर्चा नहीं भरा था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गत मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी के आकस्मिक निधन की वजह से यह सीट खाली हुई थी। इससे पहले मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। जून महीने में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था।


राज्यसभा के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल करेंगे पूर्व PM मनमोहन सिंह


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)