चित्तूर से TDP के पूर्व सांसद शिव प्रसाद का चेन्नई में निधन, कभी हिटलर तो कभी कृष्णा बनकर आते थे संसद

  • Follow Newsd Hindi On  
चित्तूर से TDP के पूर्व सांसद शिव प्रसाद का चेन्नई में निधन

चित्तूर से तेलगु देशम पार्टी (TDP) के पूर्व सांसद एन शिव प्रसाद (68) का आज निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।

प्रसाद इस महीने की शुरुआत में बीमार हो गए थे और उनका इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पतालों में चल रहा था। प्रसाद लंबे समय से किडनी से संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे और उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही थी।


प्रसाद का जन्म 11 जुलाई 1951 को चित्तूर जिले के पोट्टीपल्ली गांव में हुआ था। शिव प्रसाद एक डॉक्टर थे, लेकिन हमेशा फिल्मों में रुचि रखते थे। वर्ष 2006 में कृष्णा वामसी की ‘डेंजर’ में उनकी नकारात्मक भूमिका के लिए, शिव प्रसाद को नंदी पुरस्कार मिला।

संसद में अपनी खास पहनावे के लिए चर्चित थे शिव प्रसाद

शिव प्रसाद संसद में अपने खास पहनावे के लिए हमेशा चर्चा में रहते थे। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एन शिव प्रसाद संसद में कभी नारद तो कभी सुदामा बनकर जाते थे। इंटरनेट पर उनकी दर्जनों तस्वीरें हैं जिनमें वो अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए अनोखे अंदाज में देखे जा सकते हैं। कभी हिटलर की पोशाक, तो कभी साईं बाबा की ड्रेस, कभी नारद मुनी का रूप, कभी बांसुरी के साथ कृष्णा तो कभी स्कूली बच्चे का ड्रेस। उन्होंने इस प्रकार संसद में एक खास पहचान बनाई थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)