शराब तस्‍करी में फंसे दिल्‍ली पुलिस के 4 कर्मचारी, दर्ज किया गया FIR

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कंझावला थाने (Kanjhawla Police Station) में पीसीआर (PCR) के 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की खबर है। रिपोट के अनुसार स्थानीय अवैध शराब कारोबारियों (Illegal liquor traders) के साथ पुलिस की सांठगांठ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को दिल्ली के कंझावला थाना इलाके में पुलिस ने एक गाड़ी में 30 कार्टून अवैध शराब बरामद की थी। जिसके बाद दो शराब तस्करों परवीन और नीरज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने खुलासा किया कि वो 50 कार्टून हरियाणा (Haryana) से लेकर दिल्ली (Delhi) आ रहे थे तभी पीसीआर के 4 पुलिसकर्मियों ने उनके 20 कार्टून उतारकर लोकल शराब तस्कर को दे दिए।


आरोपियों के इस खुलासे की जांच की गई तो सामने आया कि चारों पुलिसवालों ने कुलदीप नाम के एक अवैध शराब कारोबारी को 10 हज़ार की रकम में शराब बेची थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के सिपाही की शिकायत पर उनके खिलाफ 409, 177, 201, 212, 213, 218 और 34 की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)