फ्रांस के वित्त मंत्री सऊदी व्यापार फोरम में हिस्सा नहीं लेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| फ्रांस के विदेश मंत्री ब्रूनो ले मायरा ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने सऊदी पत्रकार के लापता होने के मामले के बाद रियाद में आगामी व्यापार सम्मेलन में शामिल होने की अपनी योजना को रद्द कर दिया है। ले मायरा ने सिनेट टीवी को दिए बयान में कहा, “मैं अगले हफ्ते रियाद नहीं जाऊंगा।”

मंत्री ने कहा कि उन्होंने बुधवार को अपने सऊदी समकक्ष को अपने निर्णय की जानकारी दे दी है। सऊदी अरब में 23-25 अक्टूबर को फ्यूचर इंवेस्टमेंट इनेशिएटिव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ‘सऊदी विजन 2030 प्लान’ को प्रदर्शित करना है।


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, जमाल खाशोगी तुर्की से 2 अक्टूबर को उस समय लापता हो गए थे, जब वह इंस्ताबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास जरूरी कागजी काम के लिए गए थे। उन्हें अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी।

तुर्की ने दावा किया है कि उसके पास दूतावास में खाशोगी की हत्या से संबंधित ऑडियो व वीडियो सबूत हैं, लेकिन सऊदी अरब ने इससे पूरी तरह से इंकार किया है।

पिछले सप्ताह कई कॉरपोरेट और मीडिया घरानों ने भी सऊदी सम्मेलन में जाने से इंकार कर दिया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)